उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की प्रस्तावित यात्रा के संबंध में तैयारियां जोरों पर ……

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा व पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने लिया जायजा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की प्रस्तावित यात्रा के संबंध में तैयारियां जोरों पर ……

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपनी धर्मपत्नी सुदेश धनकड़ के साथ 17 सितंबर को झुंझुनू दौरा प्रस्तावित है। वे यहां जिला मुख्यालय स्थित शहीद पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘स्वच्छ राजस्थान’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। जिला कलक्टर रामावतार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने इस संबंध में रविवार को हवाई पट्टी एवं कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर मीणा ने अधिकारियों को माइक्रो मैनेजमेंट करने के निर्देश देते हुए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी। जिला कलक्टर ने बताया कि इस संबंध में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की जा चुकी है।

abtakNewsSikar