उपलब्धिः सोभासरिया की साक्षी अग्रवाल को वरीयता सूची में प्रथम स्थान पाने पर मिला गोल्ड मेडल

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा जारी वरीयता सूची में सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की कम्प्यूटर सांइस एवं इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

सीकर की अग्रणी तकनीकी शिक्षण संस्थान सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने अपने इतिहास में एक ओर सुनहरा पृष्ठ जोड़ा. महाविद्यालय के छात्र खुशी से झूम उठे जब यह विदित हुआ कि इस वर्ष कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा साक्षी अग्रवाल को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा जारी वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षान्त समारोह मे साक्षी ने राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा गोल्ड मेडल हासिल किया. इस अवसर पर ग्रुप प्राचार्य एवं प्रबन्धन ने साक्षी, उसके माता-पिता एवं विभाग के सदस्यो को बधाई देते हुये सभी को इस अवसर से प्रेरणा लेने का संदेश दिया.

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSIKAR NEWSsobhasariasobhasaria group of institutions