उपलब्धि: इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड में प्रिंस स्कूल को मिले 69 मेडल

सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस एवं 19 विद्यार्थियों ने मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन अवॉर्ड हासिल किया है.

इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड में सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने 69 मेडल प्राप्त किये हैं. 50 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस एवं 19 विद्यार्थियों ने मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन अवॉर्ड हासिल किया है.

प्रिंस के अमित हरितवाल ने जोनल गोल्ड मेडल के साथ 5000 रू. का पुरस्कार, हर्षिता व शिवांग जोशी ने नकद पुरस्कार के साथ जोनल ब्रोंज मेडल एवं खुशी यादव व वीरेंद्र कुमार ने नकद पुरस्कार के साथ मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन अवार्ड हासिल किया है.

विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक मनोज ढ़ाका, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल, मीरा कुल्हरी एवं सीमा राजपुरोहित ने मेडल विजेता विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दी.

इस अवसर पर निदेशक जोगेंद्र सुंडा ने कहा कि आईएसएसओ एक इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन एग्जाम है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के एकेडमिक लेवल के साथ उनको डिसीजन मेकिंग, क्रिएटिव थिंकिंग एवं क्रिटिकल एनालिसिस में दक्षता प्रदान करना है. 

hindi khabarhindi newsPRINCE EDUHUBprince schoolrajasthanrajasthan newsshekhawati newsSikarSIKAR NEWS