उपलब्धि: कृषि महाविद्यालय फतेहपुर को मिला बेस्ट कॉलेज अवार्ड

श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बेस्ट कॉलेज अवार्ड दिया गया. अवार्ड अधिष्ठाता प्रोफेसर शीशराम ढाका ने विश्वविद्यालय जाकर प्राप्त किया.
उपलब्धि: कृषि महाविद्यालय फतेहपुर को मिला बेस्ट कॉलेज अवार्ड

कृषि महाविद्यालय फतेहपुर (सीकर) को कुलपति प्रो. बलराज सिंह, श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालयों के समस्त संगठक कृषि महाविद्यालयों बेस्ट कॉलेज अवार्ड प्रदान किया गया. यह पुरस्कार अधिष्ठाता प्रोफेसर शीशराम ढाका ने विश्वविद्यालय जाकर प्राप्त किया. कुलपति बलराज सिंह ने अपने भाषण मे बताया कि कृषि महाविद्यालय फतेहपुर ने गत वर्षो में प्रोफेसर शीशराम ढाका के नेतृत्व में बहुत ही बेहतरीन कार्य किया गया है, वहीं इस महाविद्यालय ने बहुत अल्प समय में राष्ट्रीय स्तर अपनी अमिट छाप छोडी है, इस प्रकार के कार्य करने के लिये एवं शिक्षा क्षेत्र में विशेष स्थान प्राप्त करने के लिये यह अवार्ड प्रदान किया गया.

अधिष्ठाता प्रोफेसर ढाका ने इस का श्रेय अपने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को दिया. इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. कैलाश चन्द्रा, सहायक आचार्य, पादप प्रजनन एवं आनुवांशिकी को भी बेस्ट टीचर एवं चिमनाराम को बेस्ट वर्कर कृषि अनुसंधान केन्द्र को भी अवार्ड प्रदान किया गया. 

Agriculture College FatehpurBest College AwardFatehpurhindi newsrajasthanrajasthan newsShri Karan Narendra Agricultural University JobnerSikarSIKAR NEWS