उपलब्धि: विद्याश्रम स्कूल की छात्रा को योजना के अंतर्गत मिली स्कूटी

सीकर स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम स्कूल की भूतपूर्व छात्रा को सत्र् 2020-21 में 12 वी विज्ञान वर्ग में 90.50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होने पर स्कूटी भेंट की गई.

विद्याश्रम स्कूल की भूतपूर्व छात्रा शुभांशी शर्मा को सत्र् 2020-21 में 12 वी विज्ञान वर्ग में 90.50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होने पर आज दो वर्ष पश्चात कालीबाई भील स्कूटी योजना के तहत टी. वी. एस. स्कूटी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई. इस उत्तम परिणाम का श्रेय छात्रा ने विद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ संस्था निदेशक मंजू लाटा, प्रिंसिपल मधुसूदन शर्मा को देते हुए आभार व्यक्त किया.

संस्था निदेशक मंजू लाटा ने छात्रा को बधाई प्रेषित करते हुए माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ इसका हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर चंदा शर्मा, दिपंकर शर्मा, विजय माथुर, विशाल पारीक सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा.

hindi khabarhindi newsKalibai Bhil Scooty Schemerajasthanrajasthan newsshekhawati newsSikarSIKAR NEWSvidhyasaram school sikar