उप प्रधानाचार्य अलका मीणा का सम्मान, असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन…

इस्लामपुर के सौंथलिया विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह, परिवार ने जताई खुशी

सौंथलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, इस्लामपुर की उप प्रधानाचार्य अलका मीणा को असिस्टेंट प्रोफेसर (उर्दू) पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रामकृष्ण महरिया ने यह जानकारी दी। कार्यक्रम में पुष्पांजलि चौधरी, संतोष, रविंद्र कुमार, बबीता कुमारी, अंशु शेखर, ईरम खान और सुनीता कुमारी मौजूद रहे। अलका ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अमरसिंह मीणा को दिया। उनके बड़े भाई अभिषेक भी उर्दू के प्रोफेसर हैं, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।

abtakhindi news