उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया ने सीकर में दिया ज्ञापन, दलित अत्याचार और नशे के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग

उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया ने सीकर में दिया ज्ञापन, दलित अत्याचार और नशे के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग

उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया ने सीकर में दिया ज्ञापन, दलित अत्याचार और नशे के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग

सीकर, 4 सितंबर 2025 —
उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा ने आज सीकर जिले के पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जीनवास और कंवरपुरा की हालिया घटनाओं में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में जिले में लगातार बढ़ रहे दलित अत्याचार, नशे के बढ़ते कारोबार, और माफिया कल्चर पर गंभीर चिंता जताई गई। श्री वर्मा ने प्रशासन से आग्रह किया कि युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालने और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस व प्रभावी कदम उठाए जाएं।

इस अवसर पर सीकर ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष राम अवतार सैनी भी मौजूद रहे। उन्होंने रिक्शा चालकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए उनके अधिकारों और सुरक्षा की मांग की।

ज्ञापन पर जिला प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उम्मीद पार्टी ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया और चेताया कि अगर जल्द प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन किया जाएगा।

abtakhindi khabarshekhawati newssikar khabarSIKAR NEWS