राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ तथा उर्दू कारंवा राजस्थान द्वारा शिक्षा मंत्री द्वारा आरएसी बटालियन जयपुर के विद्यालय में उर्दू बंद कर संस्कृत के पद सृजित करने का आदेश भाषायी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के संवैधानिक अधिकारों को खिलाफ है, माननीय शिक्षा मंत्री की संकीर्ण मानसिकता तथा नीति व नियमों के विरुद्ध भाजपा सरकार द्वारा बहुसंख्यक समुदाय के वोट लेने की राजनीति का हिस्सा है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय न्यू संजय नगर सेक्टर 1 से 5 भट्टा बस्ती जयपुर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर भट्टा बस्ती में मर्ज करना गलत विद्यालय में 159 छात्र छात्राएं अध्यनरत है इस विद्यालय को भवन मरम्मत के लिए 2018 में पूर्णतया अस्थाई रूप से राजीव गांधी विद्यालय में संचालित किया जा रहा था अब चुकी इस विद्यालय का भवन निर्माण हो चुका है इसे पुनः पूर्व के विद्यालय परिसर में संचालन करने के आदेश जारी करने की मांग मुख्यमंत्री से पत्र लिख कर की है।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने डीग जिले के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उर्दू शिक्षकों की डिग्री फर्जी है तथा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा संस्कृत के पदों के विरुद्ध उर्दू शिक्षक व्यक्त किए गए हैं इन्हें हटाया जाएगा अपने संबोधन के दौरान कहीं गृह राज्य मंत्री का उक्त वक्तव्य निराधार तथा बेबुनियाद है गृह राज्य मंत्री की संवैधानिक भाषा उर्दू के खिलाफ यह टिप्पणी है अशोभनीय तथा गैर मर्यादित है राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शामिल कायम खानी तथा उर्दू कारंवा राजस्थान के महासचिव साहून मोहम्मद कारपुरी ने उर्दू बंद करने के आदेश को रद्द करने तथा न्यू संजय नगर भट्टा बस्ती जयपुर के प्राथमिक स्कूल को पुनः पुराने भवन में संचालित करने की माँग मुख्यमंत्री से पत्र लिख कर की है।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से उर्दू शिक्षा के खिलाफ अपना दिया गया अपना वक्तव्य वापस लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। उक्त मांगों पर सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया तो संगठनों द्वारा राजस्थान सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।