ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रिंस स्कूल के पांच विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन

चयनित विद्यार्थियों को ओटीएस, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रत्येक विद्यार्थी को 2000 रू. के नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं किट देकर सम्मानित किया गया.

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के पांच विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है.

ऊर्जा संरक्षण पर दो वर्गों में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विद्यार्थियों ने ए-वर्ग में देश भक्ति का दिया जलाएं, देश के लिए बिजली बचाएं एवं चलो सपनों का संसार बनायें जबकि बी-वर्ग में आओ अपना भविष्य लिखें, इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करें एवं आओ उठो अब फर्ज निभाएं, देश के लिए ऊर्जा बचाएं आदि विषयों पर पेंटिंग्स बनाई.प्रतियोगिता के ए-वर्ग में प्रिंस स्कूल के शिवम शर्मा तथा हिमांशु लवंशी जबकि बी-वर्ग में अशोक जाखड़, अतुल्य नागर तथा मयंक चौधरी का राज्य स्तर पर चयन हुआ. चयनित विद्यार्थियों को ओटीएस, जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रत्येक विद्यार्थी को 2000 रू. के नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं किट देकर सम्मानित किया गया. 

विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुंडा, चेयरमैन डा. पीयूष सुंडा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रामचरण यादव, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर सोनिया दाधीच व डा. सरोज राव ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाइयां दी. 

hindi khabarhindi newsjaipurjaipur newsrajasthanrajasthan newsshekhawati newsSikarSIKAR NEWS