एक्सीलेंस नॉलेज सिटी फॉर गर्ल्स में मेडिकल सेमिनार, पीसीओडी और पीसीओएस पर जागरूकता…

स्त्री रोग विशेषज्ञ ने दिया संतुलित जीवनशैली का संदेश

एक्सीलेंस नॉलेज सिटी फॉर गर्ल्स में स्त्रियों में तेजी से बढ़ती पीसीओडी और पीसीओएस जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया मील ने छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों का इलाज केवल दवाइयों से संभव नहीं है। स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम अपनाकर न केवल पीसीओडी और पीसीओएस बल्कि अन्य कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है।

छात्राओं ने किए सवाल, बढ़ाई जागरूकता

सेमिनार में सीनियर छात्राओं ने डॉ. प्रिया से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं और स्त्री रोगों से जुड़े सवाल पूछे। डॉ. मील ने सरल और प्रभावी तरीके से उनके सवालों का जवाब दिया, जिससे छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग होने का अवसर मिला। उन्होंने यह भी बताया कि मानसिक तनाव और असंतुलित दिनचर्या इन बीमारियों को बढ़ा सकती है।

संस्था अध्यक्ष ने किया आह्वान

संस्था के चैयरमेन जनाब वाहिद चौहान ने सेमिनार के अंत में डॉ. प्रिया मील का आभार व्यक्त किया और छात्राओं से अपनी दिनचर्या में संतुलित भोजन और नियमित व्यायाम को शामिल करने का आग्रह किया। इस आयोजन ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने और बेहतर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

abtakNewsSikar