एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन: जन सहभागिता के लिए राजीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को महंगाई राहत कैंप में योजनाओं की दी जानकारी

Sikar News: महंगाई राहत कैंप में जन सहभागिता के लिए राजीविका समूह की महिलाओं के लिए गुरूवार को जिला परिषद सभागार में एकदिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में राजीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को महंगाई राहत कैंप  में  राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं  के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई......

महंगाई राहत कैंप में जन सहभागिता के लिए राजीविका समूह की महिलाओं के लिए गुरूवार को जिला परिषद सभागार में एकदिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में राजीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को महंगाई राहत कैंप  में  राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं  के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई तथा उन्हें प्रेरित किया गया कि वे दूसरे लोगों को भी इस बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें तथा इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर अधिक से अधिक राहत पहुंचाएं.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राकेश कुमार ने इस दौरान राजीविका समूहों  से जुड़ी हुई महिलाओं को बताया कि राज्य सरकार ने आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई राहत  कैंप साथ ही प्रशासन गांव के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान चला रखा है जिनमें कोई भी आमजन 10 योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करवा कर इनका लाभ प्राप्त कर सकता है.

उन्होंने कहा कि दूर-दराज में रहने वाले लोगों को कई बार योजनाओं का पता नहीं होता है तो उनमें जागरूकता फैलाने के लिए राजीविका समूह की महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं तथा इसके बारे में सभी को बताएं और जागरूक करें. उन्होंने कहा कि महंगाई राहत  कैंपो  की 10 योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तथा उसके जीवन स्तर को ऊपर उठाने में अत्ति आवश्यक  है, इसलिए सभी  आम लोगों का इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए राजीविका समूह की महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

डीपीएम राजीविका सीकर अर्चना मौर्य  ने बताया कि जिले में संचालित हो रहे महंगाई राहत कैंप  प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए राजीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को  प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे आमजन को इस बारे में जागरूक कर उनको इन कैंपों के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ दिला सकें.

इस दौरान  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, विनोद जानू सहायक निदेशक शिक्षा विभाग राकेश कुमार गढ़वाल सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यशाला में  महिलाओं को  विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया तथा महंगाई राहत कैंपों में आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राजीविका समूह की महिलाओं  की भूमिका पर चर्चा की.

dearness relief camphindi khabarhindi newsrajasthanSikarZilla Parishad Auditorium Sikar