एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित: लेखा परीक्षा मानक औंर तनाव प्रंबधन विषय पर मंथन, देश के सीए का विश्व में सबसे ज्यादा सम्मान – CA सचिन कुमार जैंन

सीकर शाखा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यशाला में शाखा के कार्य कलापों की जानकारी प्रदान की.

भारतीय सीए संस्थान, नई दिल्ली की सीकर शाखा द्वारा होटल रॉयल इन में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सत्र के प्रारम्भ मे ब्रांच चेयरमैंन सीए अरूण भास्कर ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सीकर शाखा के कार्य कलापों की जानकारी प्रदान की. ब्रांच चेयरमैंन सीए अरूण भास्कर ने बताया कि कार्यशाला के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि पूर्व कानपुर क्षेत्रीय परिषद सदस्य सीए सचिन कुमार जैंन, कार्यशाला सलाहकार वरिष्ठ सीए डी. डी. शर्मा, कार्यशाला डायरेक्टर सीए सुनील मोर, ब्रांच चेयरमैंन सीए अरूण भास्कर, ब्रांच सचिव सीए आशीष गुप्ता, स्पीकर सीए धीरज शर्मा, स्पीकर सीए प्रवीण कौंशिक एवं ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए राजीव लोचन शर्मा, सीए अमित मांड़ियां ने मां सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रोंग्राम का उद्धाटन किया गया.

कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व कानपुर क्षेत्रीय परिषद सदस्य सीए सचिन कुमार जैंन ने बताया कि डिजिटल युग में आचार संहिता में बहुत सारे बदलाव हुये हैं जो कि सीए के लिये बडी परेशानी की वजह बन सकते हैं. ऐसे समय मे ऐसी कार्यशालाओं कि विशेष मांग है. उन्होने सीकर शाखा द्वारा समय-समय पर आयोजित की जा रही कार्यशालाओं के लिए पदाधिकारियों को बधाई दी एवं कहा कि वर्तमान समय मे सीए की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई हैं. डिजिटल युग में चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट्स को बहुत ही सजग रह कर कार्य करना होगा.कार्यशाला डायरेक्टर सीए सुनील मोर ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को दिन प्रतिदिन कानूनी परिवर्तनों की जानकारी प्राप्त करते हुए अपडेट रहना चाहिए तथा युवा सीए को प्रोफेशन मे विभिन्न तरह के अवसर प्राप्त करने की बात कही. इस अवसर पर कार्यशाला सलाहकार वरिष्ठ सीए डी. डी. शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये ऐसी कार्यशाला आयोजित करने पर बल दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यशाला संयोजक सीए अंकित बिदावतका द्वारा किया गया तथा कार्यशाला संयोजक सीए राजश्री सोढ़ानी, सीए राजेश गोयल एवं सीए कामाक्षां माथुर द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह् प्रदान किया गया.ब्रांच सचिव सीए आशीष गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला के प्रथम सत्र में सीए धीरज शर्मा द्वारा डिजिटल युग में आचार संहिता विषय से संबंधित पहलूओं पर समस्त जानकारी प्रदान की एवं द्वितीय सत्र में नई दिल्ली के जाने माने सीए प्रवीण कौंशिक द्वारा लेखा परीक्षा मानक के विषय से संबंधित पहलओं पर भी अपना व्याख्यान प्रस्तृत किया तथा उपस्थित सीए सदस्यों के प्रश्नों का मौंके पर ही समाधान किया गया. 

ब्रांच वाईस चेयरमैंन सीए अंकित गोयल ने बताया कि तृतीय सत्र में हरिश शर्मा द्वारा तनाव प्रंबधन के विषय से संबंधित पहलूओं पर अपना व्याख्यान प्रस्तृत किया गया तथा उपस्थित सीए सदस्यों को मनोरजन के रूप में तनाव मुक्त रहने पर टिप्स दिये. 

शाखा कोंषाध्यक्ष व सीकासा चेयरमैंन सीए नीरज शर्मा ने बताया कि कार्यशाला मे मुख्य रूप से सीए राजेन्द्र अग्रवाल, सीए संजय कुमावत, सीए महेन्द्र जालान, सीए मुरारीकान्त अग्रवाल, सीए विनोद शर्मा, सीए मनोज चिराणियां, सीए संदीप शर्मा, सीए उदेश घासोलिया, सीए रामोवतार जोशी, सीए हरिराम शर्मा, सीए लोकेश शर्मा, सीए विकाश मितल, सीए पंकज झंवर, सीए अभिषेक बोहरा, सीए योगेश सैनी, सीए महेन्द्र कुमावत, सीए प्रवीण मारवाल, सीए गोविन्द्र शर्मा, सीए शुभम शर्मा, सीए वाजिद गौंरी, सीए आकाश तिवाड़ी, सीए अंकित सोनी, सीए अजय कुमावत, सीए कनिका खेतान, सीए कामाक्षां माथुर, सीए आकाक्षां मोर सहित सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, पलसाना, रीगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, झुंझुनूं, चिड़ावा, पिलानी, नवलगढ़, चुरू, सरदारशहर आदि क्षेंत्रों से 100 से अधिक चार्टेर्ड अकाउन्टेन्टस ने भाग लिया. 

C A SikarCA Institute of India New Delhihindi khabarhindi newsnews Updaterajasthanrajasthan newsSikarSikar Branch of CA Institute of IndiaSIKAR NEWS