एग्जाम वॉरियर्स: केवीएम में आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को अपना सर्वांगीण विकास करना चाहिए- सांसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे आंदोलन एग्जाम वॉरियर्स के तहत आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सीकर में सीएलसी द्वारा संचालित केवीएम स्कूल में मंगलवार को युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे आंदोलन एग्जाम वॉरियर्स के तहत आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सांसद सुमेधानंद सरस्वती के सानिध्य में आयोजित इस परीक्षा में 126 छात्रों ने भाग लिया जिसमे बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा उभर कर सामने आई.

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेकर विद्यार्थियों को अपना सर्वांगीण विकास करना चाहिए. सांसद ने बताया कि शिक्षा का मूल उद्देश्य ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना होता है अतः इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए. परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को 27 जनवरी को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया जाएगा. 

CLC News Sikarexam warriorshindi khabarhindi newsKVM School Sikarrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSSumedhanand Saraswati