एडवोकेट मोहम्मद अयान अयूब खोखर: झुंझुनू के होनहार युवा वकील की सफलता की कहानी

मजलूमों की आवाज और समाज सुधार के लिए समर्पित : एडवोकेट अयान खोखर

झुंझुनू (राजस्थान): झुंझुनू से ताल्लुक रखने वाले एडवोकेट मोहम्मद अयान मोहम्मद अयूब खोखर ने कानून के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अपने कठिन परिश्रम और लगन के बल पर इन्होंने न केवल उच्च शिक्षा प्राप्त की, बल्कि देश की दो बड़ी अदालतों — मुंबई हाईकोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।

एडवोकेट खोकर ने अपनी प्रारंभिक कानून की पढ़ाई B.L.S. LL.B मुंबई यूनिवर्सिटी से पूरी की, जिसके बाद इन्होंने LL.M की डिग्री देश के प्रतिष्ठित जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की।

झुंझुनू के इस होनहार युवा ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। आज वे युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं, खासकर उन छात्रों के लिए जो छोटे शहरों और गांवों से बड़े सपने लेकर निकलते हैं।

 

झुंझुनू, राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले एडवोकेट मोहम्मद अयान अयूब खोखर का सपना सिर्फ एक सफल वकील बनना नहीं था, बल्कि मजलूमों की मदद करना, समाज सुधारना, और देश की तरक्की में योगदान देना है।

अपनी पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से B.L.S. LL.B और फिर जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल, दिल्ली से LL.M करने वाले अयान आज मुंबई हाईकोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। लेकिन उनकी असली पहचान एक ऐसे युवा के रूप में है, जो न्याय, समानता और इंसानियत के लिए खड़ा है।

एडवोकेट अयान का संदेश युवाओं के लिए:

खूब पढ़ो, समाज सुधार का काम करो, और निष्पक्ष रहो। कभी भी जात-पात, धर्म या अमीरी-गरीबी का भेदभाव मत करो। गरीबी को पढ़ाई में रुकावट मत बनने दो हम आगे आ सकते हैं अगर हिम्मत और मेहनत हो।”

अपने संघर्ष और सफलता का श्रेय वे सबसे पहले अपने माता-पिता को देते हैं।

मैं अपने मां-बाप का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हर हाल में मेरा साथ दिया, मुझे हौसला दिया और मेरा सपना पूरा करने में मेरा सहारा बने।”

एडवोकेट अयान खोखर का सपना अब और भी बड़ा है:

मैं चाहता हूं कि मैं खूब मेहनत करूं और देश व समाज का नाम रोशन करूं। यही मेरा विजन है।”