सीकर दौरे पर आईं सिविल राइट्स एडीजी मालिनी अग्रवाल ने कहा कि पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। किसी भी सच्चे केस को झूठ में नहीं बदला जाएगा और न ही झूठे केस में किसी निर्दोष को फंसने दिया जाएगा।
एडीजी ने पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और क्राइम मीटिंग में सीकर में अपराध की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध कम हुए हैं और पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।