एनडीए यूपीएससी प्रवेश परीक्षा सितंबर, 2024 में पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस एनडीए एकेडमी एवं प्रिंस सैनिक स्कूल के 189 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि विगत डेढ़ वर्ष में अब तक प्रिंस एनडीए एकेडमी के 47 कैडेट्स एनडीए, टीईएस, सीडीएस आदि एसएसबी में रिकमंड हो चुके हैं। विद्यार्थियों की इस बड़ी सफलता पर प्रिंस एनडीए एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा। प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर बीबी जानू, एसएसबी एक्सपर्ट ब्रिगेडियर मंगेज सिंह, कोमोडोर मंजीत सिंह, कोमोडोर चंद्रशेखर आजाद, कर्नल वीर सिंह जादौन, कर्नल जीएस बैदवान, कर्नल डीएस चीमा, कर्नल प्रमोद बडसरा, कर्नल एनएस काहलोन, कर्नल मुक्तेश्वर प्रसाद एवं एकेडमिक हेड पवन कुमावत ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दी। क्वालिफाइड स्टूडेंट्स हेतु प्रिंस एनडीए एकेडमी की एक्सपर्ट फैकल्टी टीम द्वारा एसएसबी के नये बैच 22 व 28 सितंबर से शुरू हो रहे हैं।