एमएससी केमिस्ट्री सीटों के सरकारीकरण को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन, उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका…

गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में सीटें सरकारी करने और आवेदन शुरू करने की मांग पर छात्रों ने जताया आक्रोश

सीकर के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में एमएससी केमिस्ट्री की सेल्फ फाइनेंस सीटों (एसएफएस) को सरकारी करने की मांग को लेकर एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज के बाहर नारेबाजी करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सीटों का सरकारीकरण जल्द कराने की मांग की।

सीटों की सरकारीकरण की मांग

एसएफआई के इकाई सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि कॉलेज में 50 सीटें हैं, जिनमें 30 सरकारी और 20 सेल्फ फाइनेंस सीटें हैं। इस बार सेल्फ फाइनेंस की 20 सीटों में सिर्फ 9 आवेदन आए हैं, लेकिन आयुक्तालय जयपुर ने इन 9 सीटों की सूची जारी नहीं की, जिससे छात्र असंतुष्ट हैं।

एसएफआई की प्रमुख मांगें:

  1. सेल्फ फाइनेंस की 20 सीटों को पूरी तरह सरकारी किया जाए।
  2. 9 आवेदनों की सूची तुरंत जारी की जाए।

छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप नेहरा ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने शीघ्र कदम नहीं उठाए, तो एसएफआई बड़े स्तर पर उग्र प्रदर्शन करेगी।

प्रदर्शन में छात्रों की भागीदारी

इस विरोध प्रदर्शन में एसएफआई के कई प्रमुख छात्र नेता शामिल रहे, जिनमें जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर, महासचिव गजेंद्र वर्मा, रींगस तहसील अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, अंकित यादव, विजेंद्र, लोकेंद्र, और अन्य छात्र नेताओं की भागीदारी रही।

abtakNewsSikar