एमके स्कूल के 6 होनहार विद्यार्थियों को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड

सीकर के पिपराली रोड स्थित एमके स्कूल के 6 विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ

सीकर के पिपराली रोड स्थित एमके स्कूल के 6 विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ । छात्रों के चयन पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल रहा। विद्यालय के  चेयरमैन ढाका ने बताया कि सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित किए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड में विद्यालय के छात्र मोहित दहिया पुत्र फूलचंद , छात्रा नेहा अग्रवाल पुत्री मुकेश अग्रवाल, नेहा तबस्सुम पुत्री कासम अली,  मोनिका जिलोवा पुत्री ओमप्रकाश,  कृतिका पुत्री शिशुपाल,  चैतन्या सिंह पुत्री राधेश्याम का चयन हुआ।  इसी शुभ अवसर पर संस्थान के सह निदेशक इंजीनियर मनीष ढाका ने विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए । साथ ही साथ संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शर्मा, प्राचार्य संगीता शर्मा, आशा शर्मा, एकेडमिक हेड नेहा वर्मा , रानी सिंह ,  अशोक शर्मा , अंकिता माथुर उपस्थित रहे।

best schoolMK schoolmk school piprali road sikarSchoolSikar