Sikar – पिपराली रोड स्थित एमके मेमोरियल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । संस्था के निदेशक इंजीनियर मनीष ढाका ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व देशभक्ति प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही साथ विद्यालय के छात्रों ने गायन की प्रस्तुतियां भी दी । विद्यार्थियों में उत्साह और जोश का माहौल रहा। संस्था निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा ” मेरा भारत कर्मण्येवाधिकारस्ते गाता है संपूर्ण विश्व में शांति का शंखनाद करता है “।कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन महावीर ढाका, मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शर्मा, प्राचार्य संगीता शर्मा, आशा शर्मा ,एकेडमिक हैड नेहा वर्मा ,डिफेंस डायरेक्टर कविता जाखड़, डिफेंस प्राचार्य विकास महला उपस्थित रहे।