सीकर
पिपराली रोड़ स्थित एम. के. मेमोरियल शिक्षण संस्थान सी. सै. स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 8:15 बजे विद्यालय के चेयरमैन महावीर प्रसाद ढाका द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति, गीत, कविता,भाषण और नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्री महावीर प्रसाद ढाका के द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। विद्यालय के सहनिदेशक इंजीनियर मनीष ढाका ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कहा कि आज हम जिस स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं उन स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की वजह से हैं अतः हमें हमारे देश का मान आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शर्मा, प्रधानाचार्य संगीता शर्मा, आशा शर्मा, अकादमिक प्रमुख नेहा वर्मा एवं समस्त स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।