एम. के. मेमोरियल शिक्षण संस्थान सी. सै. स्कूल में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष महावीर प्रसाद ढाका ने बताया कि नर्सरी से लेकर चौथी कक्षा, छठी और सातवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे विधिवत रूप से किया गया। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को सिल्वर मेडल, और तृतीय स्थान हासिल करने वालों को ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक इंजीनियर मनीष ढाका, मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शर्मा, प्राचार्य संगीता शर्मा, शिक्षिका आशा शर्मा, अकादमिक प्रमुख नेहा वर्मा, और समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।