सीकर की नवजीवन डिफेंस एकेडमी के 36 छात्र-छात्राओं ने एयरफोर्स इंटेक वन की रिटन परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एकेडमी निदेशक शंकरलाल बगड़िया ने सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये युवा भविष्य में भारतीय वायुसेना की मजबूती का हिस्सा बनेंगे।
इस अवसर पर एकेडमिक हेड अमित सेठी, प्रिंसिपल अतुल भारद्वाज, डीआर एचआर कुड़ी, सूबेदार मेजर सुभाष सिंगड़, मदन कुमावत सहित कोच व फिजिकल ट्रेनर भी उपस्थित रहे। संस्थान में विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी का माहौल रहा और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।