एसएफआई ने कालीबाई भील व देवनारायण स्कूटी योजना में वंचित छात्राओं के लिए विरोध प्रदर्शन किया…

 210 छात्राओं को योजना से वंचित रखने पर एसएफआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
एसएफआई ने कालीबाई भील व देवनारायण स्कूटी योजना में वंचित छात्राओं के लिए विरोध प्रदर्शन किया…

सीकर में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने कालीबाई भील और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत वंचित छात्राओं को स्कूटी देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं ने एसके कॉलेज से ढाका भवन और कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली।

निखत बानो ने बताया कि 413 छात्राओं में से 210 छात्राओं को योजना से वंचित रखा गया है, जबकि वे सभी योग्य हैं। छात्राओं ने इंश्योरेंस, अच्छे परीक्षा परिणाम और पासिंग कैटेगरी के बावजूद स्कूटी वितरण से इनकार किए जाने पर विरोध जताया।

एसएफआई ने चेतावनी दी कि अगर अंतिम सूची में नाम नहीं आते और स्कूटी नहीं मिलती तो जिलेभर में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान छात्राओं ने शिक्षा आयुक्त के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

abtakNewsSikar