राजस्थान में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 13 से 15 जून तक सीकर में आयोजित होगा। एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र ढाका ने बताया कि यह आयोजन 15 साल बाद सीकर में हो रहा है, इससे पहले 2010 में फतेहपुर में सम्मेलन हुआ था। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ की अध्यक्षता में सीकर में आयोजित राज्य कमेटी की बैठक में सम्मेलन की तैयारियों और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई।
सम्मेलन में प्रदेशभर के कॉलेज, विश्वविद्यालय और जिला कमेटियों से चुने गए करीब 350 प्रतिनिधि भाग लेंगे। पहले दिन जिलेभर के विद्यार्थियों के साथ रैली निकाली जाएगी, जबकि अंतिम दिन राज्य की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। सम्मेलन में शिक्षा प्रणाली, संगठन विस्तार और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से विचार होगा। बैठक में प्रदेश के कई पदाधिकारी और जिला प्रतिनिधि शामिल रहे।