एसटीएसई में चयनित विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, ऑल बोर्ड टाॅप रैंकर्स को 4 लाख से अधिक के नगद पुरस्कार

स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-2022 रिजल्ट में सीकर स्थित प्रिंस 261 विद्यार्थियों का एसटीएसई में चयनित होने पर सम्मान किया गया. सम्पूर्ण राजस्थान के टॉप-160 में से 60 विद्यार्थी अकेले प्रिंस से चयनित हुए हैं. ऑल बोर्ड टाॅप 3 रैंकर्स को 4.15 लाख रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया.

बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-2022 रिजल्ट में सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब से चयनित रिकाॅर्ड 261 विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. ऑल बोर्ड टाॅप-20 में प्रथम रैंक प्राप्त वर्तिन जैन एवं वैभव जोशी को 1-1 लाख रू. का नकद पुरस्कार, ऑल बोर्ड टाॅप-20 में द्वितीय रैंक प्राप्त नन्दिनी सिंह जादौन, गौतम फगेड़िया एवं विजयपाल बगड़िया को 51000-51000 रू. तथा तृतीय रैंक प्राप्त मनीष एवं दीपेश धाकड़ को 31000-31000 रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं ऑल बोर्ड टाॅप-20 लिस्ट में प्रिंस के 33 विद्यार्थी एवं राजस्थान बोर्ड टाॅप-20 लिस्ट में 27 विद्यार्थी चयनित हुए हैं. इसी प्रकार कक्षा 10वीं एवं 12वीं के रिकॉर्ड 261 विद्यार्थी एसटीएसई में चयनित हुए हैं. बोर्ड द्वारा जारी विभिन्न वर्ग के टाॅप-20 विद्यार्थियों की सूची में राजस्थान भर से चयनित कुल 160 विद्यार्थियों में से 60 विद्यार्थी अर्थात् 37.50 प्रतिशत विद्यार्थी अकेले प्रिंस, सीकर से हैं.

संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी, मनोज ढाका, रामचरण यादव, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल, एकेडमिक हैड पंकज चैधरी, काॅर्डिनेटर जयपाल सिंह राठौड़ आदि ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर नकद पुरस्कार, डायरी, दीवार घड़ी, अम्ब्रेला आदि देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर संस्था चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि प्रिंस में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूलिंग के साथ-साथ विभिन्न कॅरियर ओरिएंटेड काॅम्पिटिशंस की तैयारी के कारण ही प्रिंस काॅम्पिटिशन स्कूल्स के विद्यार्थियों ने यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की है.

hindi khabarhindi newshindi updatePRINCE EDUHUBprince schoolrajasthan khabarrajasthan newsSIKAR NEWStalent search examinationtalent search examination 2022