एसपी कुवंर राष्ट्रदीप को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किए जाने पर किया अभिनंदन

सीकर जिले के एसपी कुंवर राष्ट्रदीप को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किये जाने पर सोमवार को शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा एसपी ऑफिस में बधाई दी गई एवं उन्हें शॉल, दुपट्टा ओढाकर व माल्यार्पण के साथ अभिनंदन पत्र भेंट किया.

जयपुर पुलिस मुख्यालय में 12 अक्टूबर बुधवार को आयोजित हुए समारोह में सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्ट्रदीप को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हे यह सम्मान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने प्रदान किया था.

एसपी कुवंर राष्ट्रदीप को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी सन्तोष भगेरिया, लघु उद्योग भारती के संजय मोर एवं सुधीर गर्ग, सिहोटिया इलेक्ट्रिकल केे आशीष सिहोटिया, ओम प्रकाश कामदार एवं फोटोजनर्लिस्ट लक्ष्मीकांत जोशी सहित शहर के गणमान्य जन ने एसपी ऑफिस में उन्हें बधाई दी एवं शाॅल, दुपट्टा ओढाकर व माल्यार्पण के साथ अभिनंदन पत्र भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया.

गौरतलब है कि एसपी कुवंर राष्ट्रदीप ने जिले में जब से पदभार संभाला है तब से बड़े अपराधिक मामलों के खुलासे कर रहे हैं. उन्हें सीकर में अपराधिक मामलों में नियंत्रण एवं तत्काल एक्शन लेते हुए खुलासे करने तथा फतेहपुर स्वर्ण व्यापारी से फिरौती मांगने वाले बदमाशों की धरपकड़ एवं सीकर कोचिंग सेंटर निदेशक के बच्चे गुड्डू को दस्तयाब करने एवं वर्तमान में स्टूडेंट्स में नशे की लत ना लगे व अपराध की ओर ना बढ़े इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाने पर उनका अभिनन्दन व सम्मान किया गया.

rajasthanrajasthan hindi newsrajasthan khabarrajasthan newsSikarsikar hinidi newssikar khabarSIKAR NEWSsikar sp kunwar rashtradeepsikar sp kuwar rashtradeepSP Sikar