एससी-एसटी महापंचायत 2 अप्रैल को, तैयारी तेज, पोस्टर का हुआ विमोचन
जयपुर में 2 अप्रैल को एससी-एसटी की महापंचायत आयोजित होगी. महापंचायत की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर सम्पर्क कर महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान कर रहें है.
मानसरोवर ग्राउण्ड जयपुर में 2 अप्रैल को होने वाली एससी-एसटी महापंचायत को लेकर कृष्णा छात्रावास में सीकर जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डॉ. राजकुमार महरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महापंचायत की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में अम्बेडकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने कहा की शहर के हर वार्ड से जयपुर महापंचायत के लिए बसे निकलेगी, जिसमें युवा, बुुजुर्ग, महिलाएं शामिल होगी. हरलाल सिंह खर्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हर घर, ढाणी, वार्ड में डोर टू डोर सम्पर्क कर महापंचायत को सफल बनाये के लिए प्रचार प्रसार जोरशोर से किया जा रहा है, बैठक में जयपुर पंचायत के पोटर का विमोचन किया गया,
इस दौरान छात्र संगठन डीएएसएफ के जिलाध्यक्ष रोशन वर्मा, मोहन बाजोर, मदनलाल चिरानियां, अक्षय दानोदिया, हरिराम बुनकर, रामकिशोर, रमेश मलिण्डा, कृष्ण कटराथल, ताराचन्द मेघवाल, मनोज मौर्य आदि ने महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओं के पहुंचने की अपील की.