एसीबी की कार्रवाई: पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप, नामांतरण खोलने की एवज में मांगे थे एक लाख
सीकर के पलासरा हल्के का पटवारी ने जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. सत्यापन के दौरान पटवारी 50 हजार रुपए पहले ही ले चुका था.
सीकर एसीबी ने शुक्रवार को एक पटवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी का पटवारी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च जारी है. कार्रवाई सीकर एसीबी टीम के उप अधीक्षक राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में की गई. परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी कि उसकी खरीदी हुई जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में सीकर के पलासरा हल्के का पटवारी एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है.
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और आज पटवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. सत्यापन के दौरान पटवारी 50 हजार रुपए पहले ही ले चुका था. फिलहाल एसीबी पटवारी से पूछताछ कर रही है. वहीं पटवारी के घर और अन्य ठिकानों पर एसीबी का सर्च अभियान जारी है.