ए आर स्कूल में आयोजित ब्लड कैंप, विद्यार्थियों और स्टाफ ने लिया बढ़ चढ़कर भाग

22 नवंबर 1999 को स्कूल के निदेशक मोहम्मद तोफिक चौहान के परिवार मैं एक हादसे में उनके परिवार से 9 का इंतकाल हो गया था. उसमें इनके दो भाई अयूब रऊफ जिनके नाम से 2 जून 2001 को उनकी याद में ए आर स्कूल की गई. 

ए आर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर रोड सीकर में ब्लड कैंप का आयोजन किया गया. निदेशक मोहम्मद तौफीक चौहान ने बताया कि स्कूल मैं अयूब रऊफ की याद में आज ए आर स्कूल में ब्लड कैंप का आयोजन किया गया. 22 नवंबर 1999 को स्कूल के निदेशक मोहम्मद तोफिक चौहान के परिवार मैं एक हादसे में उनके परिवार से 9 का इंतकाल हो गया था. उसमें इनके दो भाई अयूब रऊफ जिनके नाम से 2 जून 2001 को उनकी याद में ए आर स्कूल की गई.  उन्हीं की याद में आज स्कूल में ब्लड कैंप का आयोजन किया गया.ब्लड कैंप में स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. यह ब्लड कैंप विद्यालय में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से किया गया. ब्लड कैंप में मित्तल ब्लड बैंक का भी योगदान रहा. स्टाफ में से उप प्रधानाचार्य रामस्वरूप सैनी, पीटीआई बिलाल बैग, व्याख्याता मन्सूर शेख, सेफ अली गोरी ,मोहम्मद नदीम ,शंकरलाल गहलोत, रियाज मोहम्मद, दिनेश कुमावत, सुनित कुमार, इमरान तवर ,हाफिज रुस्तम रंगरेज, मोहम्मद हारून ,मोहम्मद अफजल, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद आवेश, मोहम्मद फैसल स्कूल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोहम्मद आबिद और एडवोकेट फिरोज मुगल और कुरेश वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व महासचिव इस्लामुद्दीन बडगूजर ने कैंप में ब्लड दीया.

चूरू, सीकर, झुंझुनू की सबसे सटीक एवं तेज खबरें देखने के लिए जुडे शेखावाटी अब तक न्यूज से 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

कैंप में लगभग 100 यूनिट का रक्तदान हुआ इसमें एक खास बात यह रही व्याख्याता सेफ अली गोरी ने 18 वी बार रक्तदान किया. इस मौके पर मुंबई प्रवासी असरार अहमद राजू भाटी, कुरेश वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक बसीर कुरेशी व पूर्व महासचिव इस्लामुद्दीन बडगूजर, पूर्व पार्षद मुस्ताक तवर, पार्षद अकरम खत्री, समाजसेवी सादिक बडगूजर और स्कूल परीक्षा प्रभारी अबरार हुसैन भाटी, व्याख्याता बिहारी लाल बालान ,अकेडमिक डायरेक्टर मुस्तफा सैयद, संतरा देवी, मोनिका जोशी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे. 

A R Memorial Senior Secondary School Fatehpur Road SikarA R School Fatehpur Road SikarAR school sikarBlood Camphindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsshekhawati newsSikarSIKAR NEWSvoluntary blood donation