ऐसा क्या है जो इंसान ले तो सकता है लेकिन उसे कभी वापस नहीं दे सकता? UPSC इंटरव्यू से जुड़े ट्रिकी सवाल

यूपीएससी एग्जाम को लेकर कैंडिडेट्स हर साल जमकर तैयारी करते हैं. इसकी दो राउंड की लिखित परीक्षा पास करने के बाद भी इंटरव्यू में जाकर अटक जाते हैं, इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब आसान नहीं होता.

यूपीएससी एग्जाम: दुनिया के सबसे कठिन इम्तिहानों में से एक माना जाता है. इसका इंटरव्यू भी बहुत कठिन होता है. इसमें ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनकी कल्पना शायद ही कोई कर पाता है. पहले प्री एग्जाम, फिर मेंस और जो  इन दोनों को पास कर गए उन्हें इंटरव्यू के दौर से गुजरना होता है. यही वजह है कि हर साल कई ऐसे बच्चे होते हैं जो रिटन एग्जाम में अच्छा करने के बाद भी इंटरव्यू की वजह से मेरिट से चूक जाते हैं. परीक्षार्थियों को इंटरव्यू के लिए काफी तैयारी करनी पड़ती है. आज हम आपको कुछ ऐसे सवालों रूबरू कराने जा रहे हैं जिनकी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब होती है.

प्रश्न: ऐसी कौन सी दुकान है, जहां लोगों को सामान और पैसे दोनों देने पड़ते हैं?

उत्तर- नाई की दुकान पर लोगों को समान के साथ-साथ पैसे भी देने पड़ते हैं।

प्रश्न: ऐसा कौन सा जीव है जो 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?

उत्तर- बिच्छू.

प्रश्न: ऐसा कौन सा रूम है जिसमें कोई खिड़की या दरवाजा नहीं दिया जाता है?

उत्तर- मशरूम

प्रश्न: ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?

उत्तर- सोते हुए सपना.

प्रश्न: ऐसी कौन सी चीज है, जिसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?

उत्तर- केक कटने पर लोग खुशी मनाते हैं।

प्रश्न: वो क्या चीज है जो पानी गिरने के बाद भी गीली नहीं होती है?

उत्तर- आपकी परछाई

प्रश्न: ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता?

उत्तर- मेंढक एक ऐसा जीव है, जो पानी में रहता है, लेकिन कभी पानी नहीं पीता.

प्रश्न: एक केले को बिना तोड़े या काटे 3 हिस्सों में कैसे बांटा जा सकता है?

उत्तर- शेक बनाकर आप केले को बिना तोड़े या काटे बांट सकते हैं।

प्रश्न: किस चीज का सिर और पूंछ होती है, लेकिन बाकी हिस्सा नहीं होता?

उत्तर- इसका उत्तर है सिक्का। सिक्के में हेड भी होता है और टेल भी, लेकिन बाकी कुछ नहीं होता।

प्रश्न: ऐसी क्या चीज है जो इंसान खाना तो नहीं चाहता लेकिन उसे खाना पड़ता है?

उत्तर- धोखा.

iasIndian educationsarkari jobssarkari nokariupscUPSC Examupsc interview