ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी रस्साकशी गेम में आरयू टीम बनी विजेता, फतेहपुर के अंकित के नेतृत्व में टीम गोल्ड मेडलिस्ट
जयपुर के चाकसू की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी रस्साकशी गेम का आयोजन 14 से 17 जनवरी तक हुआ. पूरे भारत से 48 यूनिवर्सिटी ने प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें कुल 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. रस्साकशी गेम में टीम के वजन के हिसाब से अलग-अलग टीमों का चयन किया गया. जिसमें 560 किलो की टीम में राजस्थान यूनिवर्सिटी की टीम गोल्ड मेडलिस्ट रही. जिसका नेतृत्व फतेहपुर तहसील के अलफसर गांव के अंकित महला ने किया.
आरयू में एम ए प्रथम वर्ष के छात्र अंकित महला (23) एक साधारण किसान परिवार से है. जिसने पहले भी दो बार राष्ट्रीय स्तर पर वुड बॉल प्रतियोगिता और रस्साकशी प्रतियोगिता खेल चुके हैं. अंकित ने बताया कि उसकी छोटी बहन अंकिता महला भी 2019 में नेशनल स्तर पर टेनिस क्रिकेट खेल कर सिल्वर मेडल जीत चुकी है. अंकित ने कहा कि भविष्य में देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करना ही उसका लक्ष्य है.