ओबीसी विसंगतियों को लेकर तेजा सेना ने किया प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी 

सीकर में ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को सुधारने और तेजा बोर्ड गठन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. तेजा सेना की ओर से शहर में रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की गई.

राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के ओबीसी आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को लेकर अपना आक्रोश जताते हुए तेजा सेना ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. तेजा सेना की ओर से शहर में रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की गई. 

जिलाध्यक्ष सचिन पिलानिया के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार तेजा सेना ने सरकार से अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण कपितय कारणों से हुई विसंगतियों को दूर करने की मांग की है. पिलानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री जल्द से जल्द इन विसंगतियों को दूर करें अन्यथा तेजा सेना द्वारा प्रदेश स्तर पर सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगी. जिससे होने वाले संपूर्ण नुकसान की जिम्मेदारी राज्य सरकार व प्रशासन की होगी. आने वाले चुनावों में भी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

उन्होने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. वहीं तेजा सेना के कार्यकर्त ने शहर के मुख्य मार्गों से आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस का जाप्ता भी कलेक्ट्रेट के बाहर तैनात रहा. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को मांगपत्र भी सौंपा. 

इस समय पवन ढाका मनोज पचार रामस्वरूप सेवा महेंद्र फागलवा, सांवर मल मुवाल, पूर्व डायरेक्टर रंजीत डोरवाल किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गिठाला, छात्रनेता श्रीराम बिजारनिया, छात्र नेता संदीप खीचड़ अरविंद पिलानिया अजीत पिलानिया प्रमोद महला महेंद्र बिरडा, तेजा सेना जिला उपाध्यक्ष विकास पलासिया सुमित पिपराली संजू नागवा शिव भगवान बिंजसी सुशील कुलहरी अमित पूनिया जितेंद्र डोरवाल सुनील बधाला, महासचिव बृजमोहन सुंडा, सचिव भंवर सिंह, महेंद्र फागलवा, महेश हुड्डा, राहुल पिलानिया, आप नेता चेतन डोरवाल, अरविंद ओला, महेंद्र बिलडा, सुभाष लिढान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

hindi khabarkhabar shekhawatirajasthanrajasthan hindi newsrajasthan newsSikarSIKAR NEWS