कब बुलबुल शिविर में सीख रहे सुयोग्य नागरिक के गुण……

जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में कब चतुर्थ चरण एवं बुलबुल हीरक पंख प्रशिक्षण एवं जांच शिविर, राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड, राज्य पुरस्कार रोवर प्रशिक्षण शिविर एवम् स्थानीय संघ झुंझुनूं, मान नगर का द्वितीय तृतीय सोपान पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में किया जा रहा

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में कब चतुर्थ चरण एवं बुलबुल हीरक पंख प्रशिक्षण एवं जांच शिविर, राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड, राज्य पुरस्कार रोवर प्रशिक्षण शिविर एवम् स्थानीय संघ झुंझुनूं, मान नगर का द्वितीय तृतीय सोपान पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में किया जा रहा है ।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में विभिन्न विद्यालयों के 280 स्काउट गाइड रोवर,कब बुलबुल को स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, जिसमें ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झंडा गीत, प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, आपदा प्रबंधन, नियम, प्रतिज्ञा सहित विभिन्न दक्षता बैजो की जानकारी प्रदान की जा रही है।
स्काउट गाइड शिविरों के माध्यम से बालक बालिकाओं, युवक युवतियों में संस्कारों का बीजारोपण होता है और राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार किए जाते हैं ।
स्काउट गाइड के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आयोजन कर इन नन्हे मुन्ने को भविष्य जीवन के लिए तैयार किया जाता है। शिविर में कब बुलबुल स्काउट गाइड एवं रोवर्स अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हैं।
शिविरार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस कार्यक्रमों की कड़ी में सी. ओ. महेश कालावत ने कहा कि शांति से ही संस्कृति का विकास होता है, शांति ही जीवन का आधार है। जिला मुख्यालय झुंझुनू पर 21 सितम्बर को विश्व शांति दिवस का आयोजन किया जाएगा, उससे पहले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को शान्ति से रहने का सन्देश दिया जाएगा।
शिविर में सी. ओ. गाइड सुभिता महला, स्थानीय संघ मान नगर सचिव धर्मपाल सिंह, झुंझुनू सचिव बंसीलाल, कोषाध्यक्ष राम सिंह कुल्हरी, सहायक सचिव रामाकिशन सैनी, राजेश शर्मा, सहायक सचिव विजय गर्वा, शक्ति सिंह शेखावत, दिनेश ,अमरचंद,सुनील कुमार, मोहम्मद जाबिर, अनीता सैनी, दीपिका सोनी, दर्शना कुमारी,कुलदीप,रिद्धि कुमारी,कविराज, आदि प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा कब बुलबुल शिविर का संचालन लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया द्वारा किया जा रहा है।
महेश कालावत,सी. ओ. स्काउट झुंझुनू

Sikarsikar abtakSIKAR NEWS