सीकर के श्री कल्याण धाम मंदिर में चार दिवसीय पाटोत्सव के तहत रविवार को भव्य निशान पदयात्रा निकाली गई। राधा दामोदर मंदिर से शुरू हुई यात्रा परशुराम पार्क, शीतला चौक, जाट बाजार, बावड़ी गेट व घंटाघर होते हुए कल्याण धाम पहुंची। रास्ते में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान हिरण्यकश्यप वध और भक्त प्रहलाद की जीवंत झांकियां सजाई गईं, जिन्हें देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। भगवान नृसिंह लीला का सजीव मंचन कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।
महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंदिर की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को मुख्य आयोजन होंगे। सुबह 10 बजे मंत्रोच्चार के साथ महाअभिषेक, 12 बजे यज्ञ पूर्णाहुति और 12:15 पर महाआरती के बाद महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। दोपहर बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिसमें कलाकार राधा-कृष्ण रासलीला, शिव-पार्वती विवाह, राम-हनुमान मिलन और कृष्ण-सुदामा की झांकियों का मंचन करेंगे।