कल्याण धाम में दर्शन करने आए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री धर्मदास जी महाराज
सीकर के कल्याण जी के मंदिर में पंचकुंडीय यज्ञ समापन कर दर्शन करने आए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री धर्मदास जी महाराज (निर्मोही अखाड़ा) का माला दुपट्टा श्रीयंत्र भेट कर स्वागत किया.
कल्याण धाम के व्यवस्थापक रवि प्रसाद शर्मा ने बताया की आज कल्याण जी के मंदिर में पंचकुंडीय यज्ञ समापन कर दर्शन करने आए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री धर्मदास जी महाराज (निर्मोही अखाड़ा) का महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने माला दुपट्टा श्रीयंत्र भेट कर स्वागत किया.
इस मौके पर महामंडलेश्वर श्री धर्मदास महाराज ने कहा की धर्म से ही धर्म की रक्षा होती है, सीकर मेरा हृदय है सीकर के लोग मेरी ताकत है. महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने कहा की धर्मदास जी जैसे संत बादल की तरह होते हैं जो कुछ भी आया भगतो में और गौ सेवा में लगा दिया. महाराज ने अपना जीवन गौ माता की सेवा एवम मां भगवती की पूजा में समर्पित कर दिया है.
इस दौरान बाल आयोग सदस्य शिवभगवान नागा दयाल सिंह रोरु अनिल काबरा मधुसुदन तिवाड़ी नंदकिशोर काबरा रोशन पुजारी मुकेश सैन अक्षय सैन वीरेंद्र सिंह मोहित सिंह विक्रम सिंह रवि पुजारी सहित गणमान्य जन मौजूद रहे.