श्री कल्याण धाम मंदिर सीकर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम के साथ भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी जिसके अंतर्गत महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य मे 20 फरवरी 2025 गुरुवार को भगवान शिव विवाह का गणेश पूजन(पीला चावल) किया गया।
मंदिर व्यवस्थापक रवि प्रसाद शर्मा ने बताया कि सवा पूजन के दौरान सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुषों उपस्थित रहे मंदिर प्रांगण में श्री गणेश का पूजन कर शिव धाम धर्माणा जाकर भगवान शिव एवं उनके गणो को भगवान शिव के विवाह मे प्रधारने हेतु निमंत्रण दिया गया । इसी के साथ 25 फरवरी 2025 को को सांयकल 07:00 बजे भगवान शिव की महाआरती होगी और दिनांक 26 फरवरी को प्रातः 08:15 बजे भगवान शिव की महाआरती एवं प्रातः 09:15 महात्यागी बाबा संत रामचंद्र दास महाराज का समाधि पूजन तथा प्रातः 10:00 बजे से रुद्राभिषेक तत्पश्चात सायं काल 05:00 बजे भगवान शिव की दिव्य बारात श्री कल्याण धाम से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः कल्याण धाम पहुंचेगी जहां पर वरमाला का भव्य कार्यक्रम ओर भगवान शिव की महाआरती की जाएगी।