कांग्रेस की दिल्ली में महंगाई के विरोध में हल्ला बोल रैली, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
महंगाई के विरोध में चार सितंबर को कांग्रेस की ओर से दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर झुंझुनूं में कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक में नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, मंडावा पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी, बिसाऊ पालिकाध्यक्ष मुश्ताक अली, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुरारी सैनी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सज्जन मिश्रा, चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी मौजूद रहे.
4 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस की ओर से निकाले जाने वाली महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली की तैयारियों को लेकर झुंझुनू में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. रैली की तैयारियों को लेकर हुई बैठक का संचालन ताराचंद सैनी ने किया.
बैठक में नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, मंडावा पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी, बिसाऊ पालिकाध्यक्ष मुश्ताक अली, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुरारी सैनी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सज्जन मिश्रा, चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी, बुहाना प्रधान हरिकिशन, गोकुलचंद सैनी, सेवादल के एमडी चोपदार, सलीम सीगड़ी, हरपाल सिंह, मेहरसिंह कटारिया, लोयल सरपंच महेंद्र समेत अनेक कांग्रेस नेता थे.
बैठक के दौरान जिले के 6 कांग्रेस विधायकों में चार नहीं आए, इसे लेकर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई. बैठक में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, सीएम सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, मंडावा विधायक रीटा चौधरी नहीं आए. विधायकों के नहीं आने पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई और बैठक लेने आईं सुचित्रा आर्य ने कहा कि विधायकों को आना चाहिए था.
बैठक में आई स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड की उपाध्यक्ष सुचित्रा आर्य ने कहा कि हालांकि सभी विधायकों के साथ खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक ले ली थी. लेकिन फिर भी जिले की बैठक में आना चाहिए. ताकि कार्यकर्ताओं का उत्साह बना रहे.
मंत्री, विधायकों और बड़े नेताओं के कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान नहीं दिए जाने के सवाल पर आर्य ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलना ही चाहिए. इस बारे में वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा को बताएंगी.
इस मौके पर आर्य ने कहा कि भाजपा के लोगों ने आठ साल में देश की दशा बिगाड़ दी है. दो कॉर्पोरेट घरानों के हवाले हर चीज कर दी गई. हरियाणा में अडाणी के गोदाम बनाने के लिए किसानों की जमीन ली जा रही है.
बैठक में सीएम सलाहकार एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में पिछले कुछ समय से लोकतंत्र को खत्म करने का षडयंत्र चल रहा है. जिला संगठन प्रभारी फूलसिंह ओला ने कहा कि महंगाई से जनता परेशान है , उन्होंने कहा पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई का हल निकालने के बजाय मोदी सरकार शगूफेबाजी कर रही है. गहलोत सरकार ने अपनी ओर से विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है.