कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जयपुर की रुचि

नेकलेस में थी पीएम की फोटो

राजस्थान की बॉलीवुड एक्ट्रेस रुचि गुर्जर फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल-2025 में नजर आईं। उन्होंने रेड कारपेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो वाला नेकलेस पहना था।

स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक के साथ उन्होंने यहां सभी का ध्यान खींचा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके नेकलेस की हो रही है। कांस फेस्टिवल का आयोजन 24 मई तक होगा। इसमें बॉलीवुड की टॉप सेलिब्रिटी पहुंच रही हैं।

इन सबके बीच रुचि गुर्जर की रेड कारपेट एंट्री ने उन्हें रातोंरात लाइमलाइट में ला दिया है। शेखावाटी के झुंझुनूं की रहने वाली रुचि ने कॉलेज की पढ़ाई जयपुर से की है। इसके बाद वो मुंबई चली गई थीं।

 

IMG_9336

 

 

अपनी मूवी लाइफके लिए पहुंची हैं रुचि

78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में रुचि गुर्जर अपनी आने वाली मूवी लाइफ के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं। यहां उन्होंने रेड कारपेर्ट में एंट्री के दौरान गोल्डन और रेड थीम में तैयार राजस्थानी लहंगा पहना था।

उनके कांस आउटफिट को राजस्थान की डिजाइनर रूपा शर्मा ने तैयार किया था। वहीं डिजाइनर राम द्वारा डिजाइन किया गया बंधनी दुपट्टा, जिसमें जरीबारी और गोटा पट्टी का खूबसूरत यूज किया था।

 

 

पीएम मोदी की फोटो वाले हार की चर्चा

रुचि गुर्जर के कांस लुक में सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों से सजे जड़ाऊ हार की रही। इसके जरिए उन्होंने फैशन को देशभक्ति से जोड़ने का प्रयास किया।

राजस्थानी बोलड़े से सजे माथे के साथ उनका यह पारंपरिक लुक खास आकर्षण का केंद्र बना। रुचि ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की वैश्विक छवि को नए आयाम दिए हैं। इस नेकलेस को जयपुर की नेहा अग्रवाल ने डिजाइन किया था।

मैं उस गर्व को अपने पहनावे के माध्यम से दुनिया के सामने लाना चाहती थी। यह हार महज एक आभूषण नहीं, बल्कि शक्ति, दृष्टि और भारत के वैश्विक उदय का प्रतीक है।

 

जयपुर से कांस तक का सफर

जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वाली रुचि गुर्जर ने वीडियो एलबम में भी काम किया है। फिल्म ‘लाइफ’ को लेकर रुचि ने बताया था कि उन्होंने ऐसी महिला की भूमिका निभाई है, जो सामाजिक दबावों, पारिवारिक संघर्षों और मानसिक पीड़ा से जूझती है। फिल्म की विषयवस्तु आत्महत्या और गर्भपात जैसे संवेदनशील मुद्दों को छूती है, जो आज के समाज में गहरी चर्चा और संवेदना की मांग करते हैं।

abtakjaipurjaipur newsjhunjhunuJhunjhunu Khabarjhunjhunu newsrajasthan hindi updateshekhawati