राजसमंद जिले के देलवाड़ा इलाके में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक निजी बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार को बचाने के दरमियान यह हादसा सामने आया है. अनियंत्रित हुई बस पर ड्राइवर ने जैसे तैसे काबू पाया और बस में सवार करीब 50 से ज्यादा यात्रियों की जान बचाई जा सकी. बता दें कि यह पूरी घटना देलवाड़ा मोड़ के पास की है.
ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से बस को हाईवे से नीचे उतारा और रोड के पास में पड़े पत्थरों के टूकड़ों की सहायता से बस को रोकने का प्रयास किया. इन पत्थरों की वजह से बस रुक गई, और बड़ा हादसा टल गया. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश के कानुपर से चली थी और जयपुर होते हुए अहमदाबाद जानी थी लेकिन बीच में ही राजसमंद में बस अनियंत्रित होने से क्षतिग्रस्त हो गई.
इस पर बस के चालक द्वारा दूसरी बस का इंतजाम किया गया और सवारियों को अन्य बस में बैठाकर उन्हें उनके स्थान पर पहुंचाया जा रहा है, तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों व राहगीरों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस मौके पर पहुंची देलवाड़ा थाना पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और यातायात को पुन: सुचारु करवाया.