सीकर में सालासर रोड स्थित श्री कामधेनु गो चिकित्सालय में सोमवार को श्राद्ध पक्ष के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष ज्योति तनवानी के नेतृत्व में गौ माता को हरा चारा गुड खिलाकर सेवा कार्य कियां ओर बीमार गोवस नंदी महाराज की व्यवस्था देखी इसी सेवा कार्य में विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड संयोजिका संध्या अवस्थी दुर्गा वाहिनी सहसंयोजकी सुमन जांगिड़ कल्याण नगर प्रखंड पायल कुमावत सरिता पसवानी सुमित्रा शर्मा गौशाला की पदाधिकारी रामनिवास सैनी प्रहलाद सिंह अनिल ढाका वीरेंद्र शर्मा राकेश बगड़िया उपस्थित रहे