कायमखानी राजपूतों की भर्ती की मांग को लेकर सेना के अधिकारियों से मुलाकात…

राजपूत परिवार ने साउथ वेस्टर्न कमांड के मेजर जनरल से की मुलाकात

सहभागी राजपूत परिवार ने साउथ वेस्टर्न कमांड के मेजर जनरल अमर रामदसानी से मिलकर ग्रेनेडियर्स ग्रुप और भारतीय सेना के अन्य ग्रुप में कायमखानी राजपूतों की भर्ती की मांग की। परिवार के अध्यक्ष इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने कहा कि राजपूत योद्धा कौम है, जिसने जनसंख्या के अनुपात में देश को सबसे ज्यादा शहीद दिए।

इस मुद्दे को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी सहभागी परिवार का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा। इसके लिए जल्द ही एक अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

abtakhindi news