सीकर के पिपराली रोड़ स्थित कायम हॉस्टल की ओर से स्थानीय अक्शा मस्जिद में रोज़ा इफ्तार की दावत दी गई। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ.खानू खान बुधवाली,पूर्व प्रधान उस्मान खान,वक़्फ़ बोर्ड जिलाध्यक्ष एडवोकेट इक़बाल हुसैन,पूर्व मुंडवाड़ा सरपंच एवं सीकर सांसद अमराराम के सुपुत्र महावीर सिंह,सीकर जिला कायमखानी महासभा के उपाध्यक्ष नियाज खान जाजोद, रिसलदार मेजर मजीद खान कासली,हाज़ीजी रोशन खान फतेहखानी,मुराद खाँ लाडनूँ, हाजीजी शौकत खाँ किरडोली, आरिफ खाँ बुधवाली,आलम पहलवान,फारूक खान किरडोली,इम्तियाज़ गौरी,अज़ीज़ खिलजी,असलम खान फतेहपुर,इल्यास खान जाजोद, जोंटी हेतमसर, मुबारक़ खान बोलता राजस्थान, कायमखानी हॉस्टल के वार्डन इस्लाम खान भगासरा,अयूब खान बलोदी, जावेद खान बेसवा, लाल जी कोलिया,यूनुस खान बेसवा,आसिफ खान कासली, इमरान खाँ गारींडा,कदीर खान चूड़ीमियां,आमीन खाँ राजास, तस्लीम मांडेला, दाऊद नेता सहित गणमान्यज़न मौजूद रहे। रफ़ीक़ खाँ कासली ने स्वागत कर आभार प्रकट किया। इमाम साब ने मग़रिब की नमाज अदा करवाई।