कार्यक्रम आयोजित: केशवानन्द में होली कैम्पस मस्ती कार्यक्रम हुआ आयोजित

केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर में होली कैम्पस मस्ती कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई.

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर में होली कैम्पस मस्ती कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पी.जी कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मस्ती की. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई, जिसमें गायन, शायरी, होली धमाल की प्रतियोगिताएं हुई.

इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने अपने गायन ‘पल-पल दिल के पास रहते हो’ द्वारा उपस्थित सभी का मन मोह लिया एवं बताया कि पढाई के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधिया संस्थान समय-समय पर आयोजित करवाता है जिससे विद्यार्थियों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य महेश कुमावत, पॉलिटेक्निक प्राचार्य जगदीश सौलंकी सहित समस्त स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे. 

Aaj Ki Khabarhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSSwami Kesavanand Educational Institute Sikar