कार्यक्रम: विद्याश्रम में धूमधाम से मनाया होली पर्व, शिक्षकों ने बच्चों को लगाया अबीर गुलाल

विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी शिक्षण संस्थान में होली पर्व मनाया गया. पूरे स्कूल में खुशियों और रंगों का माहौल रहा. इसमें शिक्षकों द्वारा बच्चों को होली की संबंधी जानकारी दी गई और बच्चों को आपसी भाईचारे का संदेश दिया.

स्थानीय धोद रोड स्थित विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी शिक्षण संस्थान में शनिवार को होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. शिक्षकों ने बच्चों को अबीर गुलाल लगाया और सभी बच्चों को आपसी भाईचारे का संदेश दिया. बच्चों ने इस दौरान होली के गीतों पर जमकर डांस किया. 

संस्था निदेशक मंजू लाटा ने बताया कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है इसलिए हमें सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना चाहिए. संस्था सीईओ अनुराधा पांडे ने सभी बच्चों को सुरक्षित होली खेलने के बारे में जागरूक किया और कहा कि सभी को अबीर गुलाल गुलाल से ही होली खेलनी चाहिए. इस अवसर पर संस्था निदेशक मंजू लाटा, सीईओ अनुराधा पांडे, प्रबंधक कृष्ण गोपाल पांडे एवं समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newsSikarvidhyasaram school sikarvidhyasram school