कालूराम खीचड़ बने एसबीआईएसए के क्षेत्रीय सचिव…

जयपुर में हुई बैठक में संगठनात्मक निर्णय, झुंझुनूं के खीचड़ को अहम जिम्मेदारी

झुंझुनूं | स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन (एसबीआईएसए) की जयपुर में आयोजित बैठक में संगठनात्मक निर्णय लेते हुए कालूराम खीचड़ को क्षेत्रीय सचिव नियुक्त किया गया। जयपुर सर्कल के महासचिव विनोद तंवर ने यह घोषणा करते हुए बताया कि खीचड़ को यह जिम्मेदारी संगठन और कर्मचारियों के हित में उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रतिबद्धता को देखते हुए सौंपी गई है।

बैठक में महेंद्र सिंह, मंजुल कुमार और महेंद्र कुमार को जोनल सचिव पद की जिम्मेदारी भी दी गई। इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया और संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक सहयोग की अपील की गई।