न्यू हाउसिंग विकास समिति,शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में न्यू हाउसिंग बोर्ड खेल मंडल 2025 ग्रामीण स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन हुआ।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच किरडोली की टीम ने मेजबान न्यू हाउसिंग बोर्ड, शिवसिंहपुरा को 3-2 हराकर जीत खिताब हासिल कर लिया। समापन समारोह में न्यू हाउसिंग बोर्ड के नवीन को बेस्ट प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट तथा किरडोली के शमीम को बेस्ट प्लेयर ऑफ फाइनल मैच का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को 11,000 रुपए व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 7100 रुपए के साथ ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं खिलाड़ियों को खेल भावना व अनुशासन के साथ खेलना चाहिए। खिलाड़ियों को अपना खेल कौशल विकसित करने के लिए नियमित अभ्यास के साथ ही खेल संबंधित व्यायाम पर ध्यान देना चाहिए । हमारे क्षेत्र में खेलों के प्रति जुनून और सकारात्मक माहौल है इसलिए कड़ी मेहनत से खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर सकता है।
समापन समारोह में लूणकरणसर,विकास अधिकारी किशोर सिंह, पूर्व सरपंच इंद्रजीत सिंह, न्यू हाउसिंग बोर्ड विकास समिति अध्यक्ष राकेश पारीक, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं रक्त मोटीवेटर बी एल मील, समिति के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद देवठिया, आयोजन समिति संयोजक अनिल गढ़वाल व एडवोकेट सुभाष कुल्हरी, सचिव अशोक ख्यालिया, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुल्तान सिह जाखड़, ओमपाल सिंह शेखावत, गोपीराम जाट, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुभाषचंद्र मूंड,महंत डूंगरदास, भींवा राम, इंद्राज दूधवाल मंचस्थ रहे |
आयोजन समिति के संयोजक अनिल गढ़वाल और एडवोकेट सुभाष कुल्हरी ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर अनुप खेदड़, अनुज कुल्हरी, संजय बारी ,महेंद्र फगेड़िया , जगमाल सिंह, सुरजीत फगेड़िया, एडवोकेट ईश्वर यादव, सूरज, नवीन, हेमंत, गणेश, अंकित ,आशीष, मनेंद्र देवा, आजाद सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कॉमेंटेटर की भूमिका विजेंद्र जाखड़ तथा राजेंद्र शर्मा और रेफरी की भूमिका महेंद्र काजला,सतवीर फगेड़िया, शिवपाल पीटीआई,आजाद राठी व विकास पूनिया ने निभाने पर सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति के जगमाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मैच न्यू हाउसिंग बोर्ड और किरडोली के बीच खेला गया | फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक हुआ। दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा लेकिन अंतिम पांचवें सेट में किरडोली ने बाजी मारते हुए 13-25, 25-23 , 25-22, 20-25 तथा 15-10 से जीत हासिल की | प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच में न्यू हाउसिंग बोर्ड ने पलथाना को 25-17,20-25 तथा 25-19 से हराया | इसी तरह दूसरा सेमी फाइनल मैच में किरडोली ने 25-11,17-25 और 25-15 से टोडपुरा को हरा कर फाइनल में पहुंचे थे ।