किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा सीट की हार पर जताया दर्द, आरोप लगाए…

अपनों से धोखा मिलने की बात करते हुए किरोड़ी ने भितरघात का आरोप लगाया

दौसा सीट से भाई जगमोहन मीणा की हार के बाद मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का दर्द सोशल मीडिया पर छलक पड़ा। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लगातार छह पोस्ट करके अपनी ही पार्टी के लोगों पर हरवाने का इशारा किया और भितरघात का आरोप लगाया। साथ ही बीजेपी के नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए, जिन्हें उन्होंने इशारों में संबोधित किया।

चाटुकारिता से इंकार और संघर्ष की बातें

किरोड़ी ने लिखा, “मुझमें बस एक ही कमी है, मैं चाटुकारिता नहीं करता। इसी प्रवृत्ति के चलते मैंने राजनीतिक जीवन में बहुत नुकसान उठाया है।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनों ने ही हमेशा नुकसान पहुँचाया। साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक संघर्षों का जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्होंने 45 साल तक जनहित के लिए संघर्ष किया, बावजूद इसके कुछ लोग उनका समर्थन करने के लिए आगे नहीं आए।

भितरघातियों का कड़ा जवाब

किरोड़ी ने आगे लिखा कि भितरघातियों ने उनके “लक्ष्मण जैसे भाई” पर हमला किया और उन्हें इस तरह के दर्द का सामना करना पड़ा, लेकिन वे हार से विचलित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हार से सबक मिला है, लेकिन उनका संघर्ष जारी रहेगा।

भाई के कर्ज को चुका न पाने का अफसोस

किरोड़ी ने यह भी कहा कि वे अपने भाई का कर्ज चुकाने का अवसर नहीं पा सके और इसका कारण “कुछ जयचंदों” को ठहराया। उन्होंने इस पर गहरी पीड़ा और अफसोस जताया।

किरोड़ी का राजनीतिक जीवन

किरोड़ी ने अपनी राजनीतिक यात्रा को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों, मजदूरों, और किसानों की सेवा में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वाभिमान और जनता की सेवा में अपने जीवन को पूरी तरह समर्पित करने के लिए तैयार हैं।

abtakNewsSikar