किसानों का दल देहरादून प्रशिक्षण के लिए रवाना…

जल संरक्षण और मृदा दोहन पर लेंगे विशेषज्ञों से प्रशिक्षण

जिले से 40 किसानों का दल रविवार को भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण पर रवाना हुआ। आत्मा उपनिदेशक प्रिया झाझड़िया ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। इस दल का नेतृत्व सहायक निदेशक कृषि विस्तार रामनिवास ढाका और सहायक कृषि अधिकारी मनीष शर्मा कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को जल संरक्षण और मृदा दोहन से जुड़ी अहम जानकारियां विशेषज्ञों द्वारा दी जाएंगी।

abtakhindi news