डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस: भारत में कोई भी राज्य हो चाहे वह केंद्र शासित प्रदेश हो या फिर किसी भी राज्य सरकार के अधीन हो उसके पुलिस डिपार्टमेंट का जो निदेशक होता है, जिसे हम पुलिस विभाग के मालिक के तौर पर भी जानते हैं, वह पद डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) का होता है. इनके अधीन राज्य की सारी पुलिस व्यवस्था होती है, जो कि राष्ट्रीय स्तर पर राज्य सरकार की पुलिस व्यवस्था की कमान संभलते हैं. इसकी वर्दी में इनके कंधे पर एक तलवार तथा एक अशोक स्तंभ प्रदर्शित किए जाते हैं और उसी के साथ-साथ आईपीएस का बिल्ला भी मौजूद होता है.