किस वजह से होता है रसोई गैस सिलिंडर गोल, आखिर क्यो नीचे बने होते है छेद?

आप ने कभी सोचा है आखिर रसोई गैस के सिलिंडर का आकार गोल क्यो होता है और क्या उसके नीचे की ओर छेद बना होता है, अगर आप ने कभी इन पर ध्यान तो आइये आज हम आपको बताते है इन सब की वजह.

देखा जाये तो वर्तमान समय में शायद ही कोई घर ऐसा हो जहां गैस सिलिंडर का इस्तेमाल ना होता हो. शहरों के अलावा गांव देहात में भी आपको ज्यादातर घरों में रसोई गैस का इस्तेमाल होता हुआ दिख जाएगा.

आप ने कभी सोचा है है कि रसोई गैस का सिलिंडर गोल ही क्यों होता है और उसके नीचे की ओर छेद क्यों बने होते हैं. इसके अलावा आपने गौर किया हो तो अलग-अलग कंपनियों के सिलिंडर में छेद का साइज भी अलग-अलग होता है, लेकिन सिलिंडर में छेद जरूर होते हैं.

अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आइये आज हम आपको इसके पीछे की खास वजह बताते हैं. सिलिंडर में छेद किसी खास मकसद से बनाया जाता है. इसका सबसे अहम कारण है हवा का सर्कुलेशन होना. हवा का वेंटिलेशन होना इसलिए भी जरूरी है क्‍योंकि सिलिंडर के नीचले हिस्‍से में पानी या नमी के ठहरने का खतरा सबसे अधिक रहता है. ऐसा होने पर सिलिंडर में जंग भी जल्द लग जाता है, जो उसे डैमेज करने लगता है.

जमीन और सिल‍िंडर के निचले हिस्‍से में हवा आती-जाती रहे इसके लिए इन छेदों को बनाया जाता है. सिलेंडर के निचले हिस्से की तरफ हवा का वेंटिलेशन होना अनिवार्य है. अगर ऐसा ना हो तो सिलिंडर की लाइफ तेजी से घट सकती है. इसी कारण से सिलिंडर के नीचे छेद बनाया जाता है ताकि हवा का सर्कुलेशन बना रहे और नमी की गुंजाइश खत्म हो जाए. अगर सिलिंडर में जंग लग जाता है तो इससे सिलिंडर के लीक होने का खतरा भी बढ़ जाता है. 

इसके साथ ही सिलिंडरों का आकार गोल रखने के पीछे भी इसका रीजन है. सिलिंडर चाहे छोटा हो या बड़ा इसका आकार गोल ही रखा जाता है. गैस सिलिंडर को गोलाई में रखने की सबसे अहम वजह, इसमें अध‍िक दबाव डाला जा सके.

जब सिलिंडर में गैस या कोई लिक्‍विड चीज रखी जाती है तो उस पर दबाव बनाया जा सकता है. ऐसा गोल आकार वाली चीजों में कर पाना आसान होता है इसलिए गैस सिल‍िंडर गोलाई आकार के बने होते हैं.गोल आकार के कारण इसका ट्रांसपोर्टेशन भी आसान हो जाता है. इसके अलावा इसे उठाने और रखने में भी आसानी होती है.

amazing factsCan I Tilt My LPG Gas CylinderGas CylinderGas Cylinder Bottom HolesGas Cylinder ColorGas Cylinder FactsGas Cylinder HolesGas Cylinder ShapeGeneral KnowledgeGeneral Knowledge TopicInteresting FactsInterview Questionsknowledge newsknowledge sectionLPGLPG FactsLPG Fun FactsWhat Are The Disadvantages Of Storing Gas Cylinders On The Ground Amazing Facts Of LPG CylinderWhat Happens If LPG Cylinder Is Exposed To FireWhat Happens When You Empty A Gas Cylinder Upside DownWhat Is A Gas Cylinder Used ForWhat Is The Composition Of LPGWhat Is The Reason Behind The Holes At The Bottom Of An LPG CylinderWhat Is The Volume Of An LPG CylinderWhat Is The Weight Of A LPG CylinderWhy Are Gas Bottles Cylindrical In ShapeWhy Do LPG Cylinders Keep In Cylindrical ShapeWhy Gas Cylinders Have HolesWhy Is An LPG Cylinder Red In Color